ऐश्वर्या राय बच्चन को इनके अभिनय और सुंदरता के वजह से देश-विदेश में जाना जाता है
1994 में आयोजिय प्रतियोगिता में ऐश्वर्या ने मिस वर्ल्ड का ख़िताब को जीता था
ऐश्वर्या ने फ़िल्मी जगत की शुरुआत हिंदी और तमिल भाषा ने की थी
ऐश्वर्या ने पहला डेब्यू तमिल फिल्म 'इरुवर ' से किया इसी साल हिंदी फिल्म 'और प्यार हो गया' भी की
1999 में आयी फिल्म'हम दिल दे चुके सनम' और 'ताल' इनकी हिट फिल्म रही
साल 2000 में फिल्म'मोहब्बते' एक ब्लोकबस्टर फिल्म रही इस ने 42 करोड़ की कमाई की
इनकी फिल्म 'देवदास' से इन्हे अलग ही पहचान मिली इस फिल्म ने 41.66 करोड़ की कमाई की
ऐश्वर्या ने बहुत से हिट फिल्मे कि है जैसे-धूम 2, गुरु ,जोधा-अकबर , ए दिल है मुश्किल और बहुत सी
राय ने अभिषेक बच्चन से शादी कर बच्चन परिवार की बहु बन गयी इनकी एक बेटी भी है
ऐश्वर्या राय की कुल संपत्ति 31 million है रूपये में यह 227 करोड़ है