अनु मलिक बॉलीवुड के एक जाने माने सिंगर और म्यूजिक डिरेक्टर है

 यह एक संगीत परिवार से है,परिवार में ज्यादातर लोग बॉलीवुड से जुड़े है

 अनु मलिक के पिता सरदार मालिक भी एक म्यूजिक कंपोजर और प्रोडूसर थे

 अनु मलिक की पत्नी का नाम अंजू मलिक है और इनकी दो बेटिया है

 अनु मलिक इडियन आइडल प्रोग्राम के पहले लांच 2004 से जज रहे है

 अनु मलिक की ज्यादातर कमाई उनके गाने और टीवी शोज से आते है

अनु मालिक ने 350 से भी ज्यादा फिल्मो की लिए गाने कंपोज़ किये है

मलिक की एक महीने की सैलरी एक करोड़ रुपये से अधिक मन जाता है

 यह नियमित आधार पर बाहर जाने को अपनी मॅहगी कार BMW X1 का प्रयोग करते है

 अनु मलिक की कुल संपत्ति 16 मिलियन (118 करोड़) रुपये है