अर्जुन बिजलानी मुख्य रूप से टेलीविज़न और रियलिटी शो में काम करते है

 अर्जुन मात्र उन्नीस साल के थे जब उनके पिता का देहांत हो गया था

 उसके बाद उन्होंने अपने अभिनय को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया

 उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नेहा स्वामी से शादी की है और उनका एक बेटा भी है

अर्जुन ने  2004 में अपने टेलेविज़न डेब्यू 'कार्तिका' नाम के धारावाहिक से किया था

 इन्होने टीवी पर 'मिले जब हम तुम' , नागिन2, ये है आशिकी जैसे हिट शो मे काम किया है

अर्जुन बॉलीवुड मे'डायरेक्ट इश्क़' ,'हेट स्टोरी 4' जैसे फिल्मो का भी हिस्सा रहे है

अर्जुन बिजलानी का मुख्या इनकम सोर्स एक्टिंग, मॉडलिंग और एंकरिंग है

 बिजलानी के 1 महीने की इनकम 85 हजार से  1.15 लाख मानी जाती है

अर्जुन की कुल संपत्ति लगभग 30 करोड़ बताई जाती है