बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में अब बढ़ोतरी कर दी गयी है
65 बेसिस पॉइंट तक का इजाफा सीनियर सिटीजन के लिए FD पर दिए जाने वाली ब्याज दरों में किया है
26 दिसंबर से FD पर नई ब्याज दरें 2 करोड़ रुपए से कम की
जमा राशि पर लागू हो चुकी है
3% से लेकर 7% की दर से ब्याज बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की जमा अवधि की FD पर दे रहा है
3.50% से लेकर 7.80% की दर ब्याज बैंक सीनियर सिटीजन को 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की जमा अवधि की FD पर देगा
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के रेपो रेट बढ़ाने के बाद प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर बैंक FD की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रही है
रिटेल टर्म डिपॉजिट की ब्याज दरों में BOB ने इस तिमाही में दूसरी बार इजाफा किया है
BOB ने FD की ब्याद दरों में 100 बेसिस पॉइंट (bps) की बढ़ोतरी नवंबर के महीने में भी की थी
इस नई स्कीम पर 7.55% का ब्याज सीनियर सिटीजन को मिल रहा है
नॉन कैलेबल ऑप्शन मतलब है , ग्राहक समय से पहले फिक्स्ड डिपॉजिट नहीं निकाल सकते हैं