रॉबिन उथप्पा भारत के एक प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाडी है

 रॉबिन भारत के एक अनुभवी बल्लेबाज़ और बेहतरीन विकेटकीपर के रूप में प्रसिद्ध है

 पहले मैच में इन्होने 86 रन बना कर अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बेहतरीन शुरुआत की

इन्होने 2006 में डेब्यू किया और 46 वनडे,13 T20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया

उथप्पा 7 साल तक पत्नी शीतल के साथ रिलेशनशिप में थे , फिर शादी कर ली

 2008 में मुंबई इंडियंस ने इन्हे 3.2 करोड़ की  रकम में अपनी टीम से IPL में शामिल किया

 उथप्पा अभी फ़िलहाल 2-3 साल से चेन्नई सुपरकिंग की टीम का हिस्सा है

 उथप्पा की बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से इनकी बोली लगाने कीमत बढ़ा दी गयी

 रिपोर्ट के हिसाब से इनकी yearly income 1 से 5 million तक होती है

रॉबिन उथप्पा की कुल Net worth 11 million यानि 81 करोड़ रुपये है