मार्केट में इस पुर हफ्ते सोने के भाव में उतार - चढ़ाव देखने को मिलता रहा है
हलाकि इस हफ्ते फिर गोल्ड में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है
पिछले सप्ताह की बात करे तो गोल्ड में नरमी देखने को मिली थी
मगर इस बार फिर सोने की कीमत 54 हज़ार आकड़ो के पार चली गयी है
जहा पिछले सप्ताह सोने की कीमत 53,885 रुपये पर आकर क्लोज हुआ था
वही इस बार गोल्ड की कीमत बढ़ कर 54,763 रुपये हो गयी है
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार अधिकतम 54,366 रुपये 24 कैरेट वाले सोने का दाम अभी है
इसमे 22 कैरेट गोल्ड की कीमत बढ़ कर 54,148 रुपये होगयी है
आपको बता दे तो हर तरह की सोने के दामों की गणना इस बार बिना टैक्स के की गयी है
आपको सोन पर जीएसटी शुल्क अलग से देना होता है और प्लस गहने पर मेकिंग चार्ज भी देना होता है