Union Budget 2023 को लेकर आज से  शुरू हो गया है  बैठकों का दौर

इसके तहत आज से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  बजट पूर्व बैठकें कर रही हैं.

इसमें वित्त मंत्रालय से आयक Income Tax Rates को घटाने की मांग की गई है

 CII ने कहा इससे  करीब 5.83 करोड़ लोगों को लाभ हो सकता है

CII ने ये सुझाव भी दिया कि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स पर उच्चतम 28 फीसदी GST स्लैब में कमी पर विचार करना चाहिए

 GST के उच्चतम स्लैब में कटौती के प्रस्ताव पर GST परिषद द्वारा निर्णय लिया जाना है

अक्टूबर 2022 को  GST कलेक्शन की बात करें तो यह  संग्रह 1,51,718 करोड़ रुपये रहा

इसमें CGST 26,039 करोड़ रुपये और  SGST 33,396 करोड़ रुपये रहा

और एकीकृत GST 81,778 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 37,297 करोड़ रुपये) शामिल है

 यहां बता दें की  अप्रैल 2022 में अब तक का सर्वाधिक 1,67,540 करोड़ रुपये का GST संग्रह दर्ज किया गया था.