बीते कुछ समय से इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन के शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है
कंपनी के स्टॉक्स में गिरावट का आंकड़ा एक साल में 23 फीसदी से ज्यादा है और दिसंबर में यह शेयर 14 फीसदी टूटे हैं
इस साल शेयर बाजार में इंडियन रेलवे की ऑनलाइन टिकट जारी करने वाली कंपनी IRCTC के शेयरों उतर चढ़ाओ देखने को मिला है
आईआरसीटीसी (IRCTC) के शेयरों में बीते दो हफ्ते से ज्यादा ही गिरावट दर्ज की गयी है
गिरावट पर गौर करे तो 67.4 फीसदी हिस्सेदारी में से IRCTC में सरकार ने 2.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की पेशकश की थी
कंपनी के शेयर 680 रुपये के तय भाव से इस ऑफर के बाद से ही 14 फीसदी तक टूट चुके हैं
जहाँ महीने में IRCTC के शेयरों में 14 फीसदी की गिरावट मिली वही पुरे साल में कंपनी के स्टॉक्स 23.11 फीसदी टूट चुके हैं
रिपोर्ट के मुताबित IRCTC के स्टॉक की वोलैटिलिटी हाई होने से इसने 633 रुपये का सपोर्ट लेवल भी ब्रेक भी किया है
संभावना है की इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की शेयरो में गिरावट अभी जारी रह सकती है
शुरू होने वाले नए साल में कंपनी के शेयरों की चाल कैसी रहने वाली है अब यह देखने वाली बात है