भारत के प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू जी का जन्म भारत के इलाहबाद में हुआ था
नेहरू जी 1910 ट्रिनिटी कॉलेज , लन्दन से बैरिस्टर की शिक्षा पूरी की थी
बच्चो ने इनके अधिक प्यार के लिए इनकी जन्मदिवस को ‘बाल दिवस’ भी कहत है
भारत की स्वाधीनता की मांग करते हुए 1929 में इन्होने ही सर्वप्रथम तिरंगा फहराया
1942-46 कारावास के दौरान इन्होने ’Discovery Of India’ पुस्तक लिखी
नेहरू जी शुरू से ही गाँधी जी से प्रभावित रहे और 1912 में कांग्रेस से जुड़े
नेहरू जी गाँधी जी के सभी फैसलों में उनका सदैव साथ देते थे
1955 में नेहरू जी को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था
इन्होने'आराम हराम है' का बड़ा नारा दिया था
नेहरू जी का निधान 27 मई 1964 को Heart Attack से हुआ