नवंबर में कई न्यू एज कंपनियों में निवेश करने वालो के लिए लॉक इन पीरियड खत्म हो चूकी  है

 जिसके चलते कंपनियों के शेयरों में भारी उतर- चढ़ाओ देखने को मिल रहा है

 आज पता चला है की पेटीएम का शेयर (Paytm share price) 9 फीसदी तक टूट गया है

यह बड़ी गिरावट तब दिखी, जब इसमें 1 साल का लॉक-इन पीरियड समाप्त हुआ है

पेटीएम में प्री-आईपीओ पीरियड से पहले निवेश करने वालो  के लिए लॉक इन पीरियड 18 नवंबर, 2022 को खत्म हो रहा है

 Paytm के निवेशक सॉफ्टबैंक (Softbank) ने कंपनी में 215 मिलियन डॉलर के शेयर बेचने की घोषणा की है

 पता चला  है की  555 से 601 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ये ब्लॉक डील संभव है

 पेटीएम में सॉफ्टबैंक ने 1.6 अरब डॉलर रुपये निवेश किया था और अब उसकी  हिस्सेदारी घटकर 12.9 फीसदी आ गयी है

 पेटीएम का आईपीओ मूल्य 2,150 रुपये था, लेकिन  इस बार अब तक  यह स्टॉक 72 फीसदी से अधिक गिर चुका है.

 एक डील ने बताया की  बाजार खुलने पर One97 Communications में 2.95 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील हुई। यह पेटीएम की 4.5 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

 Paytm के शेयरों में कई बड़ी ब्लॉक डील हुई है।  मार्केट खुलते ही पेटीएम के शेयर दबाव में आ गए।