भारत में मैन्युफैक्चरिंग  की  प्रॉडक्शन लिंक्ड इनसेंटिव यानी PLI स्कीम से अब भारत, चीन को पीछे छोड़ रहा है

महज 2 आंकड़ों से साफ हो जाता है की इस स्कीम का कैसा असर हो रहा है

 सबसे पहला ये कि इस के तहत  मार्च तक 2.34 लाख करोड़ रुपये के निवेश का वादा किया गया है

 वहीं इस निवेश के तहत अगले 5 साल में 64 लाख लोगों को नौकरियां मिलने की उम्मीद भी  है..

 और अब भारत  सरकार PLI स्कीम को फास्ट-ट्रैक में डालने की तैयारी में भी  है.

 नीति आयोग और वित्त मंत्रालय के बड़े अधिकारियों की  बैठक में  (PLI Scheme) में निवेश की स्थिति पर चर्चा हुई.

 दो साल में कुछ सेक्टर्स में (PLI) ने कमाल कर दिया है. वहीं कुछ सेक्टर्स ऐसे भी हैं की उम्मीद जैसे  नतीजे नहीं मिले हैं

 कुल अभी तक 26 हजार करोड़ रुपये का निवेश अलग-अलग सेक्टर्स में हो चुका है

माना जा रहा है की  5 साल में  2.34 लाख करोड़ रुपये का निवेश हो जाएगा तो  64 लाख लोगों को रोजगार मिल सकते है

 अभी तक  PLI स्कीम को व्हाइट गुड्स सेक्टर में 64 कंपनियों को मंजूरी मिली है.