लोगों की जेब पर खर्च का बोझ बैंकों के इस कदम के बाद बढ़ जाएगा
सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर के तीन बैंकों ने अपने कर्ज दर में इजाफा किया है
मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स लेंडिंग बेस्ड रेट (MCLR) में बैंको ने बढ़ोतरी की है
PNB Bank, ICICI Bank और Bank of India शामिल है
होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की EMI पर MCLR में बढ़ोतरी का सीधा असर पड़ेगा
RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) की बैठक 5 दिसंबर से एक बार फिर से होने वाली है
RBI की बैठक के पहले ही बैंक अपना कर्ज महंगा करने लगे है
ICICI Bank ने MCLR में सभी अवधि के लिए 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है
PNB ने पांच और BOI ने MCLR 25 बेसिस अंक तक बढ़ा दिए हैं
MCLR में बढ़ोतरी से कार, पर्सनल और होम लोन महंगे हो जाते है और ये नए लोन वालो के लिए समस्या है