लोटस चॉकलेट कंपनी में 51% हिस्सेदारी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड ने अब खरीदी है।
लोटस के 65,48,935 शेयरों का अधिग्रहण रिलायंस ने 74 करोड़ रुपए में 113.00 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर किया गया है।
हिस्सेदारी के लिए लोटस की एडिशनल 26% (33,38,673 शेयर) ओपन ऑफर लाने की भी घोषणा की है।
लोटस चॉकलेट के शेयर रिलायंस के इस एग्रीमेंट के बाद 30 दिसंबर को कारोबार के दौरान 5% चढ़ गए।
ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल वेंचर्स की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने कहा, 'रिलायंस LOTUS के साथ साझेदारी में उत्साहित है
ईशा ने कहाँ - विकसित डेली यूज हाई क्वालिटी प्रोडक्ट को और बढ़ावा देने के लिए हमारा योगदान इसमेंस्वदेशी रूप से होगा
बेहतरीन चॉकलेट, कोको उत्पादों और कोको डेरिवेटिव के चुनिंदा मैन्युफैक्चर्स में लोटस चॉकलेट शामिल है
1992 में ऑपरेट हुए इस कंपनी को बिजनेसमैन प्रकाश पई और अनंत पई ने 2008 में प्रमोटरों के रूप में कंपनी का टेकओवर किया था
अपने प्रोडक्ट मार्केट के 'चकल्स', 'ऑन एंड ऑन', 'सुपर कैर' और 'टैंगो' के ब्रांड नामों से कंपनी काफी पॉपुलर है
कंपनी ने प्योर कोकोआ बटर चॉकलेट के साथ बेकरियों और 5 स्टार होटल किचन में भी प्रवेश किया किया