संजय राउत भारतीय राजनीतिज्ञ , राज्यसभा सदस्य और शिवसेना प्रवक्ता है

ये उध्दव ठाकरे द्वारा प्रकाशित मराठी न्यूज़ पेपर ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक है

राउत की पत्नी का नाम वर्षा राउत है और इनकी दो बेटियां है

संजय राउत पहली बार साल 2000 में महाराष्ट्र से राज्यसभा के लिए चुने गए थे

इन्हे 2005 में शिवसेन के नेता के रूप में नियुक्त किया गया था

राउत क्राइम रिपोर्टर भी रहे है नवशक्ति , इंडियन एक्सप्रेस, लोकप्रभा मराठी पत्र के लिए

 बाला साहेब पर बनी फिल्म 'ठाकरे (2019)' को राउत ने ही लिखा और प्रोडूस किया था

 संजय राउत एक ऐसे नेता है जो अपने बयानों को लेकर हमेसा चर्चा में बने रहते है

 राज्यसभा सदस्य के रूप इनका वेतन 1 लाख रुपये और अन्य बत्ते है

 संजय राउत की कुल net worth $1.5 million है