वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 oct 1875 को गुजरात के नडियाद शहर में हुआ था
इन्होने लंदन से बैरिस्टर की पढ़ाई की
बाद में पुनः भारत आकर अहमदाबाद में वकालत शुरू की
सरदार पटेल ने महात्मा गांधी से प्रेरित हो कर स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया
बारडोली सत्याग्रह के बाद उन्हें‘सरदार’ नाम मिल गया
भारत छोडो आंदोलन (1942)के दौरान अंग्रेज़ो ने सरदार पटेल को गिरफ्तार कर लिया था
पटेल ही थे जिंहोने देश के अलग अलग 565 राज्यों को भारत संघ से जोड़ा
15 dec 1950 को उन्हें दील का दौरा पड़ने के कारन उनकी मृत्र्यु हो गयी
वल्लभ भाई पटेल को चित्रित करते हुए भारत के गुजरात जिले में Statue of Unity बनाई गयी है
यह विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है जिसकी लम्बाई 182 मीटर(597) फिट है
Learn more