शाहरुख खान 26 साल से बॉलीवुड पर राज कर रहे है इन्हे इंडस्ट्री में किंग खान कहा जाता है
100 से ज्यादा फिल्मे करने वाले किंग खान को भारत सरकार से पद्मश्री से भी प्राप्त हो चूका है
50 रुपये सैलरी लेकर ताजमहल का दीदार करने वाले शाहरुख आज करोड़ो की संपत्ति के मालिक है
शाहरुख़ की कमाई के लाखो का मुख्य हिस्सा विज्ञापनो के जरिये भी होता है
शाहरुख की प्रति फिल्म इनकम 25 करोड़ रूपए मानी जाती है
शाहरुख़ के बंगले 'मन्नत' की कीमत 250 करोड़ रुपये से ज्यादा है
किंग खान की एक साल की कमाई 300 करोड़ से भी अधिक है
शाहरुख़ खान कुल संपत्ति 5983 करोड़ के मालिक है
'मन्नत' के अलावा किंग खान का दुबई और लन्दन में भी घर है जिसकी कीमत 200 करोड़ से अधिक है
इनकी लेडी लव का नाम गौरी और 3 बच्चे है गौरी पेशे से इंटरियर डिजाइनर है
शाहरुख़ और गौरी की कुल नेट वर्थ 7304 करोड़ रुपये है