हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन 15 दिसंबर को शेयर बाजार में तेज़ी से गिरावट देखने को मिली
अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स 878 पर (61,799) स्तर के लाल निशान पर आकर बंद हुआ था
वहीं निफ्टी की बात करे तो ये 245 अंक बढ़कर 18,414 के स्तर पर पंहुचा था
सिर्फ 2 शेयरों में तेजी के साथ सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में गिरावट देखने को मिली
निफ्टी के 45 शेयरों में जैसे टेक महिंद्रा, टाइटन , HDFC, अडाणी पोर्ट्स समेत सभी में गिरावट देखने को मिली थी
50 में से सिर्फ पांच शेयर ब्रिटानिया, हीरो मोटोकॉर्प, NTPC, SBI लाइफ और सन फार्मा जैसे में निफ्टी की तेजी रही
मीडिया सेक्टर 2.08% गिरने के साथ IT सेक्टर में भी सबसे ज्यादा 2.11% की गिरावट रही
साथ ही सभी 11सेक्टोरल इंडेक्स के NSE में भी गिरावट देखने को मिली
1रियल्टी सेक्टर और बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, PSU बैंक, प्राइवेट बैंक में भी 1% से ज्यादा की गिरावट रही
सर्राफा बाजार में सोना 53,894 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 66,568 रुपए प्रति किलोग्राम पर आकर बंद हुआ