भारतीय शेयर बाजार में कोरोना के डर के बीच हफ्ते के 5वें कारोबारी दिन में गिरावट देखने को मिली
शेयर बाजार में यह गिरावट लगातार चौथे दिन भी देखने को मिली है
इस बार बाजार में सेंसेक्स 980 अंक टूटकर 59,845 के स्तर पर बंद हुआ है
वही निफ्टी 320 अंक गिरकर 17,806 के स्तर रहा इस बार सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों गिरावट दर्ज की गयी
टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, अडाणी एंटरप्राइजेज सहित निफ्टी के 47 शेयरों में गिरावट देखने को मिली
शेयर बाजार में फ़िलहाल सिर्फ सिर्फ तीन शेयर्स सिप्ला, डिविस लैब और टाइटन में तेज़ी देखने को मिला है
और मीडिया में 4.99%, मेटल में 4.47%, रियल्टी में 3.45% और ऑटो सेक्टर में 2.54% क गिरावट रही है
बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, IT, प्राइवेट बैंक समेत फार्मा सेक्टर में भी गिरावट दर्ज की गयी
19 लाख करोड़ रुपए घटकर 272.12 लाख करोड़ पर BSE का मार्केट कैप 7 ट्रेडिंग सेशन देखने को मिला
साथ ही सोने में गिरावट और चांदी में तेजी भी सराफा बाजार आ आज दर्ज की गयी है