एलन मस्क Twitter में बेहतरी के लिए लगातार कुछ न कुछ बदलाव कर रहे है

 मास्क ने पहले अपने सभी कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम ख़तम का कर दिया है

 यहाँ तक की उन्होंने सबकी आराम के दिनों की छुट्टी भी ख़तम कर दी है

 ईमेल के द्वार सबको कहा की या तो काम के लिए रेडी हो जाये या 3 महीने का वेतन ले इस्तीफा दे दे

 मस्क ने सबको चेतावनी दी है की कम से कम सभी को 40 घंटे का समय ऑफिस में बिताना है

मस्क की इस चेतावनी के बाद 100 से अधिक कर्मचारियो ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है

 मस्क अब  ट्विटर के लिए  एक नए लीडर की तलाश में लग गए है

 मास्क को इस नेतृत्व की तलाश है जो की इस  जिम्मेदारी अच्छे से निभा सके

 मस्क के नेतृत्व में लगभग 3700 लोगो को निकला जा चूका है और कइयों ने खुद इस्तीफा दे दिया

 Twitter की इस छटनी ने कार्यबल को लगभग  50% कम कर दिया है