सूरज 90 दशक के फिल्मो के एक्टर आदित्य पांचोली के बेटे है
सूरज अपनी बॉडी को लेकर काफी सीरियस रहते है , ये एक फिटनेस फ्रिक है
सूरज पंचोली ने अपने करियर की शुरुआत 'हीरो' फिल्म से की थी
इन्होने फिल्म 'गुजारिश' और 'एक था टाइगर' में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया है
2019 में आयी इनकी फिल्म Satellite Sarkar का प्रदर्शन भी काफी अच्छा नहीं रहा
दूसरी फिल्म 10 दिन में केवल 5 करोड़ का की बिज़नेस कर पायी है
जिया खान के सुसाइड केस के कारण सूरज के करियर का ग्राफ काफी अफेक्ट हुआ
इस मामले में सूरज 23 दिनों तक जेल में बंद रहे बाद में उन्हें जमानत मिल गयी
सूरज प्रति फिल्म के लिए 2-3 करोड़ रुपये चार्ज लेते है
सूरज की कुल नेट वर्थ 4 करोड़ मानी जाती है