फोर्ब्स की 19वीं लिस्ट में दुनिया के 39 CEO और 10 राष्ट्राध्यक्ष समेत कई अरबपति महिलाये शामिल है
अरबपति महिलाओ की लिस्ट में वित्त मंत्री लगातार चार बार से अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं
इस लिस्ट में निर्मला सीतारमण सहित 6 भारतीय महिलाएं शामिल है
इस लिस्ट में निर्मला सीतारमण का स्थान 2019 और 2020 में 34वे और 41वे पायदान पर था
पिछले साल 2021 में इनका स्थान इस लिस्ट में 37वे पायदान पर रखा गया था
इस बार फाइनेंस मिनिस्टर ने एक स्थान ऊपर कब्ज़ा जमाया है वह 2022 में 36 वे पायदान पर है
सीतारमण के साथ किरण मजूमदार शॉ, फाल्गुनी नायर, रौशनी नादर, माधवी पूरी और सोम मंडल इस लिस्ट में शामिल है
किरण मजूमदार - शॉ और फाल्गुन नायर का स्थान लिस्ट में 72वे और 89वे स्थान पर है
इस लिस्ट में भारतीय मूल की अमेरिकी उप - राष्ट्रीपति “कमला हैरिस” तीसरे पायदान पर है
लिस्टमें जिसका नेट वर्थ 115 अरब डॉलर से अधिक है ऐसे अरबपतियो को भी शामिल किया गया है