फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो से कपंनी के को-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर गुंजन पाटीदार ने इस्तीफा दे दिया है
कंपनी के टॉप लेवल के ऑफिसर्स पिछले काफी समय से इस्तीफा देते आरहे है
पंकज चड्ढा, गौरव गुप्ता और मोहित गुप्ता के बाद गुंजन पाटीदार कंपनी से बाहर निकलने वाले चौथे को-फाउंडर हैं
पंकज चड्डा ने 2018 में और गौरव गुप्ता 2021 में कंपनी छोड़ी थी अब पाटीदार जिन्होंने कंपनी के लिए कोर टेक सिस्टम बनाया उन्होंने भी छोड़ दिया है
पिछले 10 साल से ज्यादा समय में गुरुग्राम बेस्ड कंपनी जोमैटो ने कहा कि पाटीदार ने एक टेक लीडरशिप टीम को भी खड़ा किया
फाइलिंग में कंपनी ने यह भी बताया कि पाटीदार की-मैनेजरियल पर्सनल कभी नहीं रहे थे
लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार पाटीदार ने 14 साल तक जोमैटो कंपनी के लिए काम किया
शेयर की बात करे तो जोमैटो का शेयर 2 जानवरी 2023 को BSE पर 1.69% गिरकर 60.30 रुपए पर बंद हुआ था
.
साथ ही दिसंबर के पुरे महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 7.87% की गिरावट आई थी
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो को 2008 में पंकज चड्ढा और दीपेंद्र गोयल ने मिलकर लॉन्च किया था